भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २४ जून यानि मंगलवार के दिन बंगाल की खाड़ी में एक लघुचाप उठने की संभावना दिखाई देरही है। इसके प्रभाव से तटीय इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है।
आज सुबह से भुवनेश्वर -कटक में कड़ी धूप निकली है। गर्मी भी थोड़ी बढ़ी है।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३३•८ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३३•१ डिग्री सेल्सियस तथा राउरकेला शहर का सर्वाधिक तापमान रहा २७•५ डिग्री सेल्सियस।

