भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी २४ जून तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बंगाल की खाड़ी से उठे लघुचाप जनित बरसात देखने को मिलेगी।कल राज्य के अनेक हिस्सों में हल्की, मध्यम आकार की बरसात देखने को मिली। इसके फलस्वरुप तापमान में गिरावट देखी गई और लोगों को भयंकर गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
आज पश्चिम ओडिशा में तेज बारिश होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं।कटक का सर्वाधिक तापमान रहा २७•६ डिग्री सेल्सियस, भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा २८•७ डिग्री सेल्सियस तथा संबलपुर शहर का सर्वाधिक तापमान रहा २७•६ डिग्री सेल्सियस।

