कटक में पंचदिवसीय कन्या संस्कार निर्माण शिविर का भव्य समापन

कटक, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, कटक द्वारा आयोजित कन्या संस्कार निर्माण शिविर का समापन समारोह शुक्रवार सायंकाल समणी डॉ. निर्वाणप्रज्ञा जी एवं समणी मध्यस्थप्रज्ञा जी की सन्निधि में हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। यह शिविर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, कटक द्वारा पाँच दिवसीय अवधि में आयोजित किया गया था, जिसमें ओड़िशा के विभिन्न क्षेत्रों से कन्याओं ने भाग लिया।

शिविर में बालिकाओं ने नवकार महामंत्र, गुरु वंदना, अर्हत वंदना, पच्चीस बोल, तीर्थंकर-आचार्य नाम स्मरण, योगाभ्यास और कायोत्सर्ग जैसी अनेक आध्यात्मिक व अनुशासनात्मक गतिविधियाँ सीखी। समणीवृंद द्वारा प्रेरणात्मक प्रवचनों के माध्यम से जीवनोपयोगी विषयों पर प्रकाश डाला गया, जिससे प्रतिभागी कन्याओं को आत्मिक और नैतिक विकास की दिशा में मार्गदर्शन मिला।

शिविर में मोटीवेशनल स्पीकर सुश्री पूजा बोथरा एवं क्रिएटिव एजुकेटर व सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर सुश्री निहारिका सिंघी द्वारा प्रभावशाली सत्र आयोजित किए गए। पावरपॉइंट प्रजेंटेशन और गतिविधियों के माध्यम से जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं को सरल, प्रेरक ढंग से प्रस्तुत किया गया। शिविरार्थी बहनों ने इन कक्षाओं में अत्यंत उत्साह और मनोयोग से भाग लिया। आध्यात्मिक गेम्स ने भी ज्ञानवर्धन में सहायक भूमिका निभाई।

समापन समारोह में शिविरार्थियों ने मंगलाचरण प्रस्तुत कर शुभारंभ किया। उपाध्यक्ष मालचंद सिंघी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। बालिकाओं ने शिविर की दिनचर्या को गीतिका, वक्तव्य एवं झांँकी के माध्यम से सुंदर रूप में प्रस्तुत किया।

समणी जी ने अपने मंगल पाथेय में शिविर में कन्याओं की सक्रिय सहभागिता की सराहना करते हुए जीवन में चारित्रिक व आध्यात्मिक मूल्यों की महत्ता पर बल दिया।

महासभा के अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया ने कन्याओं को शिविर में अर्जित संस्कारों को जीवन में अपनाने का प्रेरणादायी संदेश दिया। राष्ट्रीय प्रभारी श्री प्रफुल्ल जी बेताला ने शिविर की सफलता हेतु स्थानीय सभा को बधाई दी और शुभकामनाएँ दीं। ओड़िशा प्रांतीय सभा के अध्यक्ष मनोज जैन, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती ललिता देवी सिंघी, सुश्री पूजा बोथरा, श्रीमती ज्योति भंसाली (राउरकेला) ने अपने विचार व्यक्त किए।

स्थानीय सभा अध्यक्ष मुकेश सेठिया ने समणीवृंद, सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। दोनों मोटीवेशनल स्पीकर्स व विशेष सहयोग के लिए हर्ष चोपड़ा का सम्मान किया गया।

शिविर में योगिता सुराणा (कटक) को श्रेष्ठ शिविरार्थी, सुहानी जैन (राउरकेला) को अनुशासित शिविरार्थी, तथा लब्धि जैन (सिंधीकेला) को संस्कारी शिविरार्थी के रूप में सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं सामूहिक स्मृति-चिह्न स्वरूप तस्वीर भेंट की गई।

स्थानीय संस्थाओं के समर्पित सहयोग से यह पंचदिवसीय शिविर अत्यंत सफल एवं प्रभावशाली रहा। यह सूचना हमे पुष्पा सिंघी मीडिया प्रभारी, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, कटक ने प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *