भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि राज्य में आजकल धीरे धीरे मानसून बरसात सक्रिय हो रही है।आज तटीय ओडिशा के अनेक हिस्सों में हल्की, मध्यम आकार की बारिश होने की संभावना दिखाई देरही है।

राज्य में तापमान २-४ डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा ,आज ,कल में।कल तटीय इलाकों में बरसात हुई थी।आज भी तटीय इलाकों में बरसात होने की संभावना दिखाई देरही है।