कटक,भाणपुर स्थित बोलबम चेरिटेबल ट्रस्ट की एक आमसभा का आयोजन स्थानीय जगन्नाथ ट्रांसपोर्ट कार्यालय में संपन्न हुआ।इस आमसभा में पिछले साल की शिवरात्रि महोत्सव का हिसाब प्रस्तुत किया गया,जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस साल भी हर साल की तरह बाबा भोलेनाथ की शिवरात्रि महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा ८ मार्च को,ऐसा प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इसी मीटिंग में ट्रस्टियों के बीच आगामी नये कार्यकर्ताओं की टीम का भी चुनाव हुआ।नये कार्यकर्ताओं की टीम का चुनाव भी सर्वसम्मति से हुआ।दाउ दयाल अग्रवाल,गुलझारी लाल लढानिया क्रमशः प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी बनाये गये। कोषाध्यक्ष मनोज टिबरेवाल को पुनः बनाया गया।सभा का संचालन ट्रस्टी कमल कुमार सीकरीया ने किया। उपस्थित सभी ट्रस्टियों ने चर्चा में हिस्सा लिया।सभा के अंत में ट्रस्टी नन्द किशोर जोशी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।