पुरी, श्रीजीयरस्वामी मठ में आचार्य श्री रामानुजाचार्य महाराज की पावन जयंती के शुभ अवसर पर शाखा अध्यक्ष गोपाल कृष्ण टिबरेवाल, अभिषेक सांगानेरिया, पूजा टिबरेवाल,रिंकी सांगानेरिया ने आयोजित भव्य महोत्सव में बड़ी ही श्रद्धापूर्वक हिस्सा लिया।

उपरोक्त आयोजन पूज्य महंत श्रीश्री १००८इंद्ररमण स्वामीजी महाराज के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में बड़े ही श्रद्धा एवं धूमधाम से संपन्न हुआ। समापन अवसर पर सभी भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया और संपूर्ण जीवमात्र के मंगल की कामना की।