भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज से आरंभ हुए मई महीने में स्वाभाविक से ज्यादा गर्म होगी। ओडिशा के साथ साथ पूरे भारत में भी मई महीने में ज्यादा गर्मी होगी।

आगामी तीन दिनों तक मौसम में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा ऐसी राज्य मौसम विभाग की सूचना है। इसके पश्चात अर्थात चार मई से राज्य में तापमान में वृद्धि होगी। भुवनेश्वर -कटक में अंधड़ चली, तेज हवा चली थी कल।