मारवाड़ी युवा मंच, कटक विकास द्वारा विगत कई महीनों से निरंतर “राम दूत सेवा” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस सेवा के अंतर्गत बंदरों को लाल चना ,गुड़, मुरमुरे, बिस्कुट, फल एवं अन्य पौष्टिक आहार वितरित कर जीव सेवा और पर्यावरण संतुलन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया जाता है।

इस बार भी, दिनांक 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर यह सेवा बड़े उत्साह और समर्पण भाव से संपन्न हुई। इस बार इस पुनीत कार्य को और भी विस्तार मिला जब मारवाड़ी युवा मंच, भुवनेश्वर शाखा के निवर्तमान अध्यक्ष हरीश अग्रवाल ने इस सेवा को देखकर प्रेरणा ली और इसे सफल बनाने में सक्रिय और आर्थिक सहयोग प्रदान किया।
हम हरित अग्रवाल के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हैं। मारवाड़ी युवा मंच सदैव सामाजिक और मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने में अग्रणी रहा है। “राम दूत सेवा” जैसे कार्य समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण एवं जीवों के प्रति संवेदना को सशक्त बनाते हैं।
हम सभी युवाओं और समाजसेवकों से अपील करते हैं कि वे इस कार्य में सहभागी बनें और अपने आस-पास के जीव-जंतुओं के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भावना को अपनाएं।
अध्यक्ष -युवा गोपाल कृष्ण टिबरेवाल
यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी निखिल झुनझुनवाला ने दी ।