कटक, मारवाड़ी युवा मंच कटक विकाश शाखा ने गर्मी में प्यासों के लिए आयोजित किया शीतल जल शिविर। उपरोक्त शीतल जल शिविर का आयोजन लैंडमार्क रोयल ,बारोपत्थर , बक्सी बाजार में आयोजित हुआ।

प्यासों के लिए शीतल जल शिविर में अनेक युवा साथियों, महिला साथियों का योगदान सराहनीय रहा।१३०० से ज्यादा लोगों को, राहगीरों को दही पानी , शीतल जल वितरण किया गया।