निवेश से जुड़ी सेवाओं को बढ़ाने और दावा प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार के कॉर्पोरेट कार्य मामलों के मंत्रालय के तत्वावधान में निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) ने 28 अप्रैल 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए हितधारक कंपनियों के नोडल अधिकारियों के साथ एक शुरूआती बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता आईईपीएफए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती अनीता शाह अकेला ने की। इस बैठक का मकसद आईईपीएफए और भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की एक सहयोगी पहल, “निवेशक शिविर” के सही प्रबंधन और परिचालन से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप देना था। बैठक में यह फैसला लिया गया कि निवेशक शिविर उन शहरों में आयोजित किए जाएंगे, जहां बड़ी संख्या में ऐसे निवेशक मौजूद हैं, जिन्होंने छह से सात सालों से कंपनियों में अपने लाभांश के लिए दावा नहीं किया है। इस पहल के तहत इन आयोजनों में उन कंपनियों को समर्पित कियोस्क स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिनके पास ऐसे निवेशक सबसे ज्यादा हैं, जिन्होंने अपने लाभांश का दावा नहीं किया है।

“निवेशक शिविर” की परिकल्पना, दावा न किए गए लाभांश और शेयरों का दावा करने की प्रक्रियाओं को सरल बनाने, निवेशकों के बीच वित्तीय साक्षरता में सुधार लाने और निवेशक सेवाओं तक सीधी और पारदर्शी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए की गई है। कंपनियों और रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट (आरटीए) के साथ सीधे संपर्क की सुविधा देकर और तत्काल शिकायत निवारण सहायता प्रदान करके, यह पहल बिचौलियों पर निवेशकों की निर्भरता को काफी हद तक कम करने और धोखाधड़ी तथा ग़लत सूचनाओं के जोखिमों को कम करने में मददगार साबित होगी।
इस रणनीतिक बैठक में पहल के पायलट चरण की रूपरेखा तैयार की गई, जिसे मई 2025 में मुंबई और अहमदाबाद में लॉन्च किया जाएगा। ये शिविर एक समग्र हेल्पडेस्क के रूप में काम करेंगे, जहां निवेशक अपने केवाईसी और नामांकन से जुड़ी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं, अपनी उन संपत्तियों की स्थिति की जांच कर सकते हैं, जिनका उन्होंने दावा नहीं किया है और इसके साथ ही वे अपने निवेश को दोबारा प्राप्त करने के लिए निर्देशित मदद भी ले सकते हैं – चाहे वह संपत्ति अभी भी कंपनियों के पास हो या आईईपीएफए को स्थानांतरित कर दी गई हो।
निवेशकों की सहायता के लिए आईईपीएफए, सेबी, कंपनियों और आरटीए के अधिकारी जमीनी स्तर पर मौजूद रहेंगे, जिससे एक मजबूत और सहायक ढांचा तैयार हो सकेगा। शिविरों के लिए पूर्व-पंजीकरण, एक क्यूआर कोड-लिंक्ड गूगल फ़ॉर्म के ज़रिए किया जा सकेगा। साथ ही आईसीएआई और सेबी के क्षेत्रीय कार्यालयों भी द्वारा अतिरिक्त लॉजिस्टिक सहायता दी जाएगी।
आईईपीएफए के बारे में
निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए), विभिन्न शैक्षिक पहलों और रणनीतिक सहयोगों के ज़रिए भारत में निवेशक जागरूकता और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि एक सूचित और सुरक्षित निवेशक आबादी तैयार हो सके।