भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी ३० अप्रैल तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में चक्रवात, कालबैशाखी जनित तेज हवा चलेगी, हल्की बारिश होगी , अंधड़ चलेगी। अतः राज्य मौसम विभाग ने इस संबंध में २० जिलों को सावधान रहने की सलाह दी है।

राज्य में झारसुगुड़ा, बौद्ध शहर सबसे ज्यादा गर्म शहर रहे। यहां का सर्वाधिक तापमान रहा ४४ •७ डिग्री सेल्सियस तथा ४४•५ डिग्री सेल्सियस। राउरकेला का सर्वाधिक तापमान रहा ४२•१ डिग्री सेल्सियस। भुवनेश्वर का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•२ डिग्री सेल्सियस तथा कटक का सर्वाधिक तापमान रहा ३६•४ डिग्री सेल्सियस।