कटक, मारवाड़ी युवा मंच कटक विकाश शाखा द्वारा विशाल हमारे हनुमान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।यह भव्य कार्यक्रम स्थानीय श्रीश्याम बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया है, आगामी रविवार २०-४-२०२५ संध्या समय।

उल्लेखनीय है कि पिछले अनेक वर्षों से उपरोक्त भव्य, विशाल, बेमिसाल, अनोखा, अनुपम,अनन्य हमारे हनुमान कार्यक्रम आयोजित होता आया है सालाना ऐतिहासिक कटक महानगर में।
गौरतलब है कि मारवाड़ी युवा मंच कटक विकाश शाखा द्वारा कटक शहर में अनेक वर्षों से लोकहितार्थ, जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे हैं। इनमें प्रमुख हैं प्यासों के लिए अमृत धारा, रक्तदान शिविर का आयोजन, आनंद सबके लिए, गौसेवा , पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षारोपण इत्यादि।
शाखा अध्यक्ष युवा गोपाल कृष्ण टीबडेवाल , उत्सव चेयरमैन उमेश सिकरीया आज क्रांति ओडिशा मीडिया परिसर में आये थे हमारे हनुमान कार्यक्रम हेतु निमंत्रण देने के लिए।उनका निमंत्रण क्रांति ओडिशा मीडिया की तरफ से एक्जिक्यूटिव एडिटर नन्द किशोर जोशी ने सहर्ष स्वीकार किया एवं तय समय पर वहां पहुंचने का भरोसा दिया।