भुवनेश्वर , आज पवित्र पणा संक्रांति तथा ओड़िया नए साल के मौके पर ओड़िशा सुरक्षा सेना के तरफ से एक हनुमान चालीसा का लोकार्पण किया गया । यह हनुमान चालीसा हिंदी भाषा में हे, अंग्रेजी भाषा मे चालीसा के सभी दोहे और चौपाई के पंक्तियों को अनुवाद किया गया है । आज कल के युवा पीढ़ी विशेष कर जो लोग अंग्रेजी मीडियम से शिक्षा लाभ किए हे, या कर रहे है, उन युवाओं के लिए यह हनुमान चालीसा बहुत उपयोगी होगी।

इस मौके पर ओड़िशा सुरक्षा सेना के मुख्य अभिषेक जोशी ने कहा कि युवाओं को धर्म और संस्कृति के तरफ आकर्षित करना हमारा उद्देश्य है। जो व्यक्ति हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा से परिचित हे उनके लिए यह हनुमान चालीसा पुस्तिका बहुत उपयोगी रहेगी, क्योंकि इसमें सभी दोहे और चौपाई का मतलब साझा किया गया है।
उन्होंने कहा यह हनुमान चालीसा पुस्तक निःशुल्क उपलब्ध है, हमारे संस्था के किसी भी परिचित सदस्य से संपर्क कर कोई भी यह हनुमान चालीसा पुस्तक प्राप्त कर सकता है।