कटक , आज दि०- 14/4/25 को कटक मारवाड़ी समाज – कटक की ओर से समस्त कटक एवं ओडिशा वासीयों को “ओडिशा दिवस एवं विषुव पणा संक्रान्ति” की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता है । इस पावन दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी ।

” हिन्दू सेना” की ओर से भी एक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी थी । यह शोभायात्रा जब श्रीसत्यनारायणजी के मन्दिर के पास पहूंची तो कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व मे “हिन्दू सेना” की शोभायात्रा का “पणा शर्बत , दही पानी ” एवं “शीतल पानीय जल” से स्वागत एवं सत्कार किया गया।
इस शोभायात्रा में करीब दो हजार से उपर हिन्दू सेना के कार्यकर्ता शामिल थे। इसके अलावा सूबह 11:30 बजे से समाज की ओर से राहगीरों एवं आम लोगों को दही पानी एवं शीतल जल पिलाकर आप्यायित किया गया ।
निर्मल पूर्वा , मनोज शर्मा, किशन शर्मा, सुरेन्द्र जोशी , महेश अग्रवाल, पीन्टू शर्मा, बजरंग शर्मा, ईश्वर शर्मा एवं अशोक चौबे ने शोभायात्रा एवं आमजनों का यथोचित सत्कार किया ।