कटक, हिन्दू नववर्ष समारोह के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा आयोजित विशाल केसरिया निशान शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया नया सड़क , गोपीनाथ मंदिर के सामने मारवाड़ी युवा मंच कटक मुख्य शाखा ने।

मारवाड़ी युवा मंच कटक मुख्य शाखा की तरफ से स्वागत समारोह में उपस्थित थे प्रेसिडेंट किशोर आचार्य, सेक्रेटरी विकास शर्मा, कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, सदस्य चंदन बथवाल, प्रकाश अग्रवाल,महिम कंदोई, बजरंग चिमनका एवं राजेश अग्रवाल।
सैंकड़ों निशान शोभायात्रा वालों को मायुमं की तरफ से शीतल बादाम शर्बत स्वागत में दिया गया। उल्लेखनीय है कि मायुमं कटक शाखा ने पिछले साल भी इसी तरह निशान शोभायात्रा वालों का स्वागत सत्कार किया गया था।
राष्ट्रीय विचार मंच द्वारा आयोजित सनातनियों की विशाल सभा में मारवाड़ी युवा मंच के सेक्रेटरी को सम्मानित किया गया।सभी ने तालियां बजाकर खुशी जताई।