कटक, मातृशक्ति कटक मारवाड़ी समाज की बहनें समाज हित में चहुंमुखी सेवा प्रदान कर रही हैं विशेष रूप से पारिवारिक मतभेदों को प्रेम पूर्वक काउंसलिंग द्वारा निवारण करना, जरूरतमंद कन्याएँ की शादी में सहयोग कार्य है।

माणिक घोष बजार स्थित मारवाड़ी क्लब में मातृशक्ति की बैठक आयोजित हुई जिसमें मातृशक्ति की अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई । उक्त सभा में कटक की सभी महिला संस्था की पदाधिकारी उपस्थित हुई जिसमें आगे आने वाले समय में सभी महिलाए एकजुट हो के क्या क्या कार्य करेगी इसके बारे में गहन चिंतन एवम विचार विमर्श हुआ, मुख्य रूप से मातृदिवस का पालन धूम धाम से किया जाएगा पर चर्चा हुई जिसमें उपस्थित सभी बहनों ने अपनी अपनी राय व्यक्त की। सभी ने एक सुर में कहा हम सभी मिलकर मातृदिवस के कार्यक्रम को पालित करेंगे ।
मनोरंजन के लिए बहनो ने मिल के गेम भी खेले एवम स्वादिष्ट व्यंजन का भी लुफ्त उठाया लकी ड्रॉ की प्रथम विजेता संतोष चांडक एवम ओर दूसरे नंबर पे सुनीता शाबू रही। उपस्थित बहनों में मातृशक्ति की महामंत्री संगीता करनानी, कोऑर्डिनेटर नीलम शाह ,अलका सिंघी ,रेणु गर्ग का सभा परिचालन में विशेष सहयोग रहा । इंद्रा लूणीया ,ललिता सिंघी ,सुमन बेताला ,निशा पुगलिया ,समता सेठिया ,सुनीता दुगड़ , शीतल आर्या,ऋतु अग्रवाल,बिना अग्रवाल,मंजू अग्रवाल,सुनीता मोदी,रूपम अग्रवाल,ललिता अग्रवाल.रश्मि मित्तल ,संगीता शाह भक्ति उदेशी ,प्रभा मंत्री,सुनीता शाबू ,संतोष चांडक , मंजू सिपानी ,कविता खटौर , मंजू सुलतानिया, किरन सरावगी, उषा लाडसरिया , कृष्णा हरलालका, संगीता शर्मा ,सारिका दाहिमा , ऋतु बजाज , ज्योति खंडेलवाल , अनु सेठिया, रंजु अग्रवाल, लक्ष्मी कंदोई,पल्लवी अग्रवाल, नीलम अग्रवाल,सृष्टी मोड़ा,प्रीति कामदार, ज्योति बैद,नम्रता सेठिया संगीता अग्रवाल आदि बहनों की उपस्थिति सराहनीय रही।
तेरापंथ महिला मण्डल,माहेश्वरी महिला मण्डल, अग्रवाल महिला समिति, गीता ज्ञान मंदिर महिला समिति, पीठापुर महिला समिति, गौशाला महिला समिति, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सृजन शाखा, लयान क्लब ऑफ़ कटक वेलवेट,लायंस क्लब ऑफ़ कटक पर्ल , अहिंसा भवन महिला समिति,महानदी बिहार महिला समिति, युवा महिला समिति ,
मारवाड़ी महिला सत्संग समिति इत्यादि समिति की सदस्यों ने उपस्थित होकर समाज के हित के कार्यों के लिए अपनी ज़िम्मेदारी निभाई ।