सोनिया गांधी माफ़ी मांगो भारत की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति को पुअर लेडी बोलना अशोभनीय देश के खिलाफ़- सोहन गिरि

संसद के बजट सत्र के पहले ही दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच तल्ख जुबानी जंग छिड़ गई है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर टिप्पणी करते हुए उन्हें पुअर लेडी बताया. सोनिया गांधी ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति आखिर में बहुत थक गई थीं. सोनिया गांधी के इस बयान को लेकर सत्ता पक्ष ने विरोध दर्ज भी किया ओर सोनिया गांधी से माफ़ी मांगने की अपील भी की ।

इस मामले को एक महीना होने जा रहा है ओर अभी तक सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति जी से कोई माफ़ी नहीं मांगी ना खेद व्यक्त किया!
21/3/25 को इसी मामले को लेकर भारत रक्षा मंच के तत्वधान में आयोजिका मधु महाजन एवं सभी हिंदुत्ववादी संगठनों राष्ट्रहित सर्वोपरी संगठन, भगवा सेना, यूनाइटेड हिंदु फ्रंट, रामायण रिसर्च कॉउन्सिल ने दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में कार्यक्रम आयोजित किया था ओर सोनिया गांधी जी के वक्तव्य को लेकर लिखित माफ़ी मांगने का अनुरोध किया था! माफ़ी ना मांगने की सूरत में 25/03/25 को जंतर मंतर में प्रदर्शन का आह्वान किया था।

जैसा कांग्रेस की प्रवर्ती है सोनिया गांधी जी ने ना कांग्रेस द्वारा किसी तरह का खेद या माफ़ी नही मांगी गयी परिणाम स्वरूप जंतर मंतर में भारत रक्षा मंच के नेतृत्व में 25 मार्च को जंतर मंतर में सोनिया गांधी के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमे राष्ट्रहित सर्वोपरी संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सोहन गिरि जी ने सोनिया गांधी जी ओर कांग्रेस को ये संदेश दिया की माफ़ी मांगने से कोई छोटा नही होता गलतियां इंसान से होती हैं।  गिरि जी ने बोला जैसा कांग्रेस की प्रवर्ती रही है सोनिया गांधी जी ने माफ़ी नहीं मांगी ना कांग्रेस ने सोनिया जी के पुअर लेडी वाले कथन पर खेद जताया!कांग्रेस के ही पूर्व लोकसभा विपक्ष नेता अधीरंजन जी ने भी महामहिम राष्ट्रपति जी के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया था परन्तु उन्होंने खेद भी व्यक्त किया ओर लिखित माफ़ी भी मांगी। यही उदाहरण सोनिया जी को भी देना चाहिए था परन्तु अभी तक उन्हें किसी तरह का खेद ना माफ़ी मांगी।

सोहन गिरि जी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी से मांग की सोनिया जी माफ़ी नही मांगती तो उनकी लोकसभा की सदस्यता नीरस्थ कर दी जानी चाहिए। कार्यक्रम की आयोजिका मधु महाजन जी ने कहा जब तक सोनिया गांधी जी माफ़ी नहीं मांगती ये आंदोलन चलता रहेगा। अंतराष्ट्रीय हिंदु सेना के संस्थापक जय भगवान गोयल जी ने कहा राष्ट्रपति जी का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान हम जब तक सोनिया जी माफ़ी नही मांगती हम आंदोलन करते रहेंगे।

भगवा सेना के अध्यक्ष ने कहा हम सम्पूर्ण भारत में महामहिम राष्ट्रपति के खिलाफ़ बोली गयी बातें जन जन तक पहुंचायेंगे ओर कोंग्रेस का महिलाओं के प्रति क्या रवया है उसे उजागर करेंगे। रामायण रिसर्च काउंसिल के संयोजक रोशन जी ने कहा सोनिया जी को आज या कल माफ़ी मांगनी ही पड़ेगी।  अंत में सभी संगठनों ने प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन के माध्यम से मामले का संज्ञान लेने के लिए पत्र दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *