नानीबाई को मायरो ने शहर में मचाई धूम, भक्तों ने पाया महाआनंद

कटक,भारत की ऐतिहासिक, प्राचीन एवं आध्यात्मिक नगरी कटक में कल संध्या समय नानीबाई को मायरो धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। उपरोक्त कार्यक्रम को देखने के लिए,श्रवण करने के लिए,मनन करने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ओडिशा के कोने कोने से भक्तों का अपार समूह कार्यक्रम में आनंद प्राप्ति के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। हजारों की संख्या में भक्तों का अपार जनसमूह वहां पहुंचा हुआ था।

कार्यक्रम में अपने प्रवचन,कथा शैली से जया किशोरी जी ने समां बांधा। उपस्थित हजारों भक्तों को महाआनंद की प्राप्ति हुई। भजनों की श्रृंखला भी वहां लाजवाब रही।

गौरतलब है कि आज और कल भी कार्यक्रम उसी धार्मिक स्थल पर होने हैं तथा आज और कल भक्तों की अपार भीड़ आने की संभावना दिखाई देरही है धार्मिक नगरी कटक में।

विशेष रिपोर्ट -आज प्रोग्राम के बाद स्तोत्र डिवोशनल बैंड है और कल प्रोग्राम के बाद मनीष घी वाला श्याम जगत के मशहूर सिंगर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *