कटक, नववर्ष के अवसर पर सत्र 25/27 की कमिटी द्वारा आयोजित पिकनिक के संबंध में सूचित किया जाता है कि यह “पिकनिक एवं गौशाला” में किया गया दान पूर्णतः कमिटी सदस्यों द्वारा अपनी ओर से किया गया है। इसमें अपनी संस्था की राशि का कोई उपयोग नहीं किया गया है।
पिकनिक में उपस्थित सभी सदस्यों का हृदय से आभार। आपकी उपस्थिति, हँसी-मज़ाक, गीत-संगीत व आपसी मेल-मिलाप ने इस आयोजन को अत्यंत यादगार बना दिया। आनंद लिया जा सकता है, बताया नहीं जा सकता — जो गया वो पाया, जो रहा वो पछताया।
पिकनिक स्पॉट पर पहुंचते ही सर्व प्रथम सभी मां तारिणी एवं वनदुर्गा का दर्शन किये, उसके उपरांत सभी ने जलपान का आनंद लिया ।
उसके बाद सभी सदस्यों ने उपाध्यक्ष शुभकरण जैन एवं सचिव प्रदीप शर्मा की 2.टीम बना कर अंताक्षरी में सभी ने अपनी छुपी हुई कला का प्रदर्शन किया।”अंताक्षरी” में सभी इतने इंवॉल्व हो गए कि इसका आनन्द वहां पर आए हुए अन्य दूसरे टूरिस्ट भी खड़े होकर अपनी अंताक्षरी का आनंद लेने लगे।
तत्पश्चात इस अवसर पर हमारे पूर्व अध्यक्ष/उपाध्यक्ष अन्य सम्मानित वरिष्ठ सदस्यगण पधारे एवं अपने पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश जोशी के मधुर गीत, पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल सिंघी के प्रेरणादायक विचार, वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण भरालावाला का आशीर्वाद तथा पूर्व अध्यक्ष हनुमान सिंघी के व्यापारिक सुझाव सभी के लिए मार्गदर्शक रहे।
सत्र 25/27 के उपाध्यक्ष शुभकरण जैन ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करने का आश्वासन दिया तथा सचिव प्रदीप शर्मा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इनके जाने के तुरंत बाद ही CMS/UPMS के ऑर्गनाइजिंग सचिव, कमल सिकरीया एवं बिनोद अग्रवाल, सचिव मनोज डुग्गर पधारे और हमारे साथ में मध्याह्न भोजन का आनंद लिये ।
पिकनिक के समापन पर सभी सदस्य श्री नंदगाँव वृद्ध गौशाला में गए वहां पर विशिष्ट समाज सेवी नथमल चनानी ने सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात सभी गौभक्तों ने गौमाता की सेवा हेतु स्वेच्छा से दान किया एवं संस्था की ओर से ₹21,000/- की धनराशि टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन, कटक के नाम से प्रदान की गई।
अंत में पिकनिक संयोजक मनोज कुमार अग्रवाल एवं संजय पटवारी तथा सभी सहयोगी सदस्यों का पुनः हृदय से धन्यवाद।

