कटक, ऐतिहासिक, प्राचीन नगरी कटक में भव्य श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह आयोजित होने जा रहा है। इसके लिए एक भव्य कलश शोभायात्रा कल सुबह यानि १५ जनवरी को मारवाड़ी क्लब से निकलेगी।समय सुबह ९ बजे का रहेगा।
उपरोक्त भव्य कलश शोभायात्रा मारवाड़ी क्लब से गौरीशंकर पार्क तक जायेगी। इसके आयोजक हैं कालीगली के रामचंद्र रामबिलाश ,सिंघल परिवार।
उल्लेखनीय है कि परम श्रद्धेय आचार्य श्री गोपाल कृष्ण जी ( वृंदावन वासी ) अपनी मधुर वाणी से श्रीमद्भागवत कथा का रसास्वादन करायेंगे।वे कटक आकर आज श्री जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए गये हुए हैं।जेबिएस गार्डन में आयोजन की तैयारियां जोरों पर है।

