कटक : अग्रवाल समाज कटक की तरफ से बालु बाजार स्थित मारवाड़ी हिंदी विद्यालय परिसर में रविवार की सुबह ९ बजे से दोपहर २ बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में आचार्य हरिहर कैंसर महा विद्यालय से प्रोफेसर लूसी पटनायक , प्रोफेसर भाग्यलक्ष्मी नायक के नेतृत्व में कैंसर विभाग के असिस्टेंट एवं एसोसिएट प्रोफेसर के द्वारा ५९ मरीज़ों की ब्रैस्ट कैंसर एवं यूट्रस कैंसर की प्राथमिक परीक्षा की गई । इस तरह की परीक्षा महिलाओं में प्रति वर्ष करते रहने से कैंसर का डिटेक्शन प्राइमरी स्टेज में हो सकती है और उसका पूरी तरह से इलाज हो सकता है ।
इसके अलावा असिसटेंट प्रोफेसर डॉक्टर अर्पिता जालान , डॉक्टर मृदुल अग्रवाल , डॉक्टर कसीस नांगलिया , डॉक्टर गौरव चौधुरी , डॉक्टर अतुल बाजोरिया द्वारा मधुमेह , ब्लड प्रेशर , पीडियाट्रिक , दन्त रोग आदि रोगों से पीड़ित मरीज़ों की परीक्षा करने के उपरांत नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई ।
अग्रवाल ऑय हॉस्पिटल से पधारे आंख रोग के विशेषज्ञ के द्वारा ११० मरीज़ों की परीक्षा की गई , उसमे से २८ रोगियों को अग्रवाल ऑय हॉस्पिटल में नि:शुल्क कांट्रैक्ट ऑपरेशन करने का सलाह दी गई
। इसके अलावा श्री संतोष पटवारी युवा समाज सेवी द्वारा ८२ मरीज़ों को निःशुल्क रीडिंग ग्लासेज प्रदान किये गए ।
कार्डियोलॉजी प्रोफेसर डॉक्टर बिस्वजीत द्वारा विभिन रोगों की डाएगोनोस्टिक एवं परिक्षण लिए जैसे मधुमेह , ब्लड प्रेशर , पि ऑफ टी , लिपिड प्रोफाइल, थाइरोइड,इ सी जी , अन्य अनेक लेबोरेटरी तकनीशियन की टीम द्वारा रोगियों का नि:शुल्क परिक्षण करवाया गया ।
शिविर के प्रारम्भ में स्थानीय २० नंबर वार्ड के कॉर्पोरेटर श्री लक्ष्मीधर बेहेरा , बालु बाजार पूजा कॉमिटी के अध्यक्ष पृथ्वी राज साहू, विशिष्ट समाज सेवी सत्यनारायण अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बिस्वनाथ चौधरी , कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत अग्रवाल,महा सचिव बिजय जालान , कोषाध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी ( राजू भाई ) की उपस्थिति में शिविर का प्रारम्भ किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में सभी डॉक्टरों , तकनीशियन , एवं टीम को अग्रवाल समाज की तरफ से डॉक्टर दामोदर केजरीवाल , श्री सुरेश भरालेवाला,मनोज नांगलिया , मनोज उदयपुरिया ने उतरिया एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया ।
शिविर सञ्चालन में सरत सांगानेरिया,बिजय कमानी , कैलाश प्रसाद सांगानेरिया , अनिल कमानी,राज कुमार चूड़ीवाला,राज कुमार शर्मा, प्रवीण चौधरी,बबली बथवाल,बंटी अग्रवाल,हरीश खांडल,आदि अनेक सदस्यों ने पूर्ण सहयोग दिया । सचिव बिजय जालान ने शिविर परिचालन के सहयोग के लिए सभी कार्यकर्ताओं एवं डॉक्टरी टीम को अनेक अनेक साधुवाद ज्ञापन किया एवं लोगो के हित में इस तरह के शिविर अग्रवाल समाज द्वारा आगे भी करते रहने की बात कही ।

