१-राज्य सरकार वायु प्रदूषण रोकने में सख्ती बरतेगी
२-राज्य के ५ शहरों में बंदिशें
३-बालेश्वर,कटक, भुवनेश्वर, अंगुल, तालचेर में बंदिशें लागू
४-संध्या ६ से सुबह १० बजे तक निर्माण पर रोक
५-घर के बाहर कोई आग नहीं लगा सकता
६-दिन में तीन बार पानी सिंचाई होगी पांचों शहरों में
७-ट्रकों को कोवर करके जाना होगा
८-भरी हुई खुली ट्रक सड़क पर नहीं चल सकती
९-सरकारी अस्पतालों में डोक्टरों की हड़ताल जारी
१०-सरकार बोली डोक्टरों को गिरफ्तार कर सकते हैं
११-डोक्टर संघ बोली हम तैयार हैं गिरफ्तारी के लिए

