खबर नहीं पलकी बात करते हैं कल की ,थोड़ा जियो पर आनंद से जियो
तपोभूमि मारवाड़ी क्लब में शिवमहापुराण से –
नन्द किशोर जोशी, एक्जिक्यूटिव एडिटर क्रांति ओडिशा मीडिया
आठवीं कड़ी

कटक, तपोभूमि मारवाड़ी क्लब में रोज संध्या समय शिवमहापुराण प्रवचन होता है। बालव्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा संगीतमय प्रवचन देते हैं शिवमहापुराण पर। प्रवचन में भक्तों की बड़ी संख्या देखने को मिल रही है। पंडाल पूरा खचाखच भरा रहता है।आज शिवमहापुराण प्रवचन में कार्तिक एवं श्रीगणेश कथा, तारकासुर मोक्ष विषय है।

कल प्रवचक पंडित श्रीकांत जी शर्मा बोले कि मनुष्य की गाडी परमात्मा की कंपनी ने बनायी है।गाड़ी का लोन नहीं चुकाने पर यमदूत मनुष्य की गाडी को खींचकर ले जायेगा।
खबर नहीं पलकी बात करते हैं कल की।थोडा जियो पर आनंद से जियो।जीना है तो सुख से जी ,हरदम रामनाम को पी।
कलयुग, द्वापर, त्रेता, सतयुग पर बहुत सुंदर व्याख्या किये श्रीकांत शर्मा जी ने।सो के ज्यादा समय रहना कलयुग है।खड़ा होना त्रेता युग है।उठो उठो मतलब द्वापर में है ।जो सुबह उठ गया, साधना में लग गया तब सतयुग है।

बेल पत्र चढ़ाने पर भगवान शंकर खुश होते हैं।एक लाख कमल के फूल चढ़ाने पर लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। मृत्यु पर विजय प्राप्त करने हेतु ५ लाख महामृत्युंजय जाप करें।
संतान प्राप्ति के लिए धतुरा चढ़ाना चाहिए।प्रताप बढ़ाने के लिए आर्क चढ़ाना चाहिए। जलधारा चढ़ाने से सुख की बढ़ोतरी होती है।घृत धारा से वंश की बढ़ोतरी होती है। गन्ना रस से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। भगवान शिव की तुलसी से पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।

