कटक, आजकल ऐतिहासिक नगरी कटक में श्रीमद्भागवत की धूम मची हुई है। स्थानीय मारवाड़ में विश्व प्रसिद्ध श्रीमद्भागवत कथाकार पूज्य श्री भूपेन्द्र भाई पंडियाजी द्वारा कथा वाचन हर दिन हो रहा है।

कथा में दिनों दिन भीड़ बढ़ती जारही है। भक्तों का अपार जनसमूह देखने को मिल रहा है। श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक हैं दोशी परिवार।
आज यहां श्रीगोवर्धन लीला का कथा में प्रसंग रहा।कथा विश्राम समय पत्रकार,लेखक नन्द किशोर जोशी ने स्वलिखित दो पुस्तकें व्यासपीठ पर विराजमान पूज्य संत श्री भूपेन्द्र भाई पंडियाजी को भेंट की है। दोनों ही पुस्तकें श्री जगन्नाथ मंदिर, श्री जगन्नाथ मंदिर परिक्रमा पर लिखी गई है। पुस्तकें स्वीकार कर पूज्य श्री भूपेन्द्र भाई पंडियाजी ने प्रसन्नता जाहिर की ।
दोशी परिवार ने पुस्तकें प्रदान कराने में मदद की है। गौरतलब है कि लेखक नन्द किशोर जोशी लोकप्रिय हिंदी डिजिटल न्यूज चैनल के एक्जीक्यूटिव एडिटर हैं।
