कटक, 21 तारीख को कटक मारवाड़ी क्लब प्रांगण से अयोध्या ज्योति लाने हेतु गई हुई टीम 23 तारीख को शाम 7 बजे अयोध्या धाम पहुंच कर सर्व प्रथम मां भद्रकाली शक्ति पीठ पीठाधीश्वर दंडीस्वामी श्री शिवेंद्रआश्रम जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया ।

कार्यक्रम संयोजक भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन जोशी जी टीम अयोध्या पहुंचने से पहले मानस भवन पहुंच गये थे ।
आज पुरी टीम ने रामलला का दर्शन किया दोपहर 12 बजे की आरती के समय गर्भगृह में मुख्य पुजारी अयोध्या धाम द्वारा कटक के नवाह्न पारायण एवं शिव महापुराण कथा के लिये ज्योत प्रज्वलित की गई एवं आरती के पश्चात देवकीनंदन जोशी, मनोज कुमार पुरोहित, विकाश पारीक को रामलला मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी रमाशंकर जी कर कमलों से ज्योति प्रदान की गई तत्पश्चात 5 बजकर 10 मिनट के शुभ मूहर्त पर पुरी टीम ज्योत लेकर कटक के लिए प्रस्थान किया।

