भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आगामी १९ अगस्त तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बरसात होने की प्रबल संभावना दिखाई देरही है।कल भी ट्विन सिटि भुवनेश्वर -कटक समेत तटीय ओडिशा तथा समग्र ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बरसात देखी गई।

अभी समाचार लिखे जाने तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बरसाती आसमान दिखाई दे रहा है।किसी भी समय बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं। लगातार बारिश होते रहने के कारण तापमान में गिरावट देखी गई है और आमलोगों को भयंकर गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
