भुवनेश्वर, राज्य मौसम विभाग ने सूचना दी है कि आज सुबह से ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में हल्की, मध्यम आकार की बरसात जारी है। आगामी ३० जून को बंगाल की खाड़ी में एक लघुचाप की सृष्टि होगी , उसके प्रभाव के कारण आगामी ३ जुलाई तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में बरसात होगी।
कल रथयात्रा पुरी एवं ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बरसात मय रही। भुवनेश्वर -कटक ट्विन सिटि में भी समय-समय पर रथयात्रा के दिन बरसात होती रही। अवश्य इससे तापमान में थोड़ी गिरावट देखी गई।

