पेड़ पौधे लगाओ पर्यावरण को बचाओ

विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलल कटक सृजन शाखा अध्यक्षा ज्योति खंडेलवाल ने अपने विचार रखे पर्यावरण का क्या महत्व है
प्राणी जीवन का आधार पेड़ पौधे है ये मनुष्य जीवन को आहार और पोषण प्रदान करते हैं पूरा वनस्पति जगत मानव जीवन के श्वसन तंत्र का कार्य करता है करोना महामारी ने एक-एक सांस की कीमत का परिचय दिया है एक ऑक्सीजन सिलेंडर जो केवल 2 से 3 घंटे चलता है उसकी कीमत हजारों में ही वही जीवन भर के लिए ऑक्सीजन पेड़ पौधे से प्राप्त कर मानव करोड़ों रुपए की संपदा प्राप्त करता है परंतु विकास की अंधी दौड़ में आगे बढ़ने की होड़ में मानव ने इन्हीं पेड़ पौधे को कटाई करना शुरू कर दिया वह पेड़ पौधों को जमीन घेरने वाला मानता है प्रकृति विरुद्ध पेड़ पौधे उगा कर को वह खुद को निर्माता
समझने की भूल कर बैठा वनो को काट कर स्वयं अपनी ऑक्सीजन खत्म करने का स्वयं कारण बना करोना काल ने मानव को महसूस करा दिया कि उसने पेड़-पौधों की जड़ें नहीं काटी बल्कि अपने खुद के श्वसनतंत्र की जड़े काट दी है प्रकृति चक्र के विनाश से बाढ़, सुखा, गर्मी अकाल और महामारी के रूप अभिशाप मिलता है हमें यह समझना होगा कि इस चक्र में पेड़ पौधे भी उतने आवश्यक है जितने की हम आज रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी देखी जा रही है मानव शरीर में ये कैसी कमी आ गई कोई पास में बैठे छिक दे तो दूसरे इंसान को भी जुखाम हो रहा है हमें यह मानना होगा मानव जीवन की जड़े पेड़ पौधे में ही निहित है इनका संरक्षण हमारे जीवन को बनाए रख सकता है हमें पेड़ पौधे को काटना तो दूर अब हमें दुगनी रफ़्तार से वृक्षारोपण करना होगा इस क्षति की भरपाई करने के लिए इनका संरक्षण करके हमें खुद जीवन की रक्षा करनी होगी इसी के साथ हम सब संकल्प ले की पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सब मिलकर वृक्ष लागेए
You must be logged in to post a comment.