अमेरिका में टीके लो,मुफ्त में शराब पीओ : राष्ट्रपति बाइडेन

वाशिंगटन, कोरोना महामारी संक्रमित जनित रोचक खबरें, अजब गजब खबरें ,रोज सारी दुनिया जहान से आजकल आरही हैं.आज की खबर भी इस संबंध में बडी मजेदार खबर है.

इसबार मजेदार, जायकेदार, दमदार कोरोना टीकाकरण को लेकर आयी है खबर,वो भी सुदूर अमेरिका से.खबरों में हैं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन.

उन्होंने अपने देश अमेरिका के बेपरवाह, लापरवाह लोगों से अपील की है कि आपलोग कोविदरोधी टीके अपने शरीर पर लगवाओ,बदले में आपकी मनपसंद बीयर, शराब पीओ.

राष्ट्रपति बाइडेन बोले बिना भय के कोरोनारोधी टीके लो और जीभर के खूब बीयर,शराब पीओ ,आनंद पाओ.उन्होंने जोरदेकर कहा कि आगामी 4 जुलाई को अमेरिका का स्वाधीनता दिवस है ,उसके पहले 70% लोगों का टीकाकरण होजाना चाहिए, इसीलिए उन्होंने अमेरिकी लोगों को यह ओफर दिया है.

You may have missed