ओडिशा आगामी मानसून समाचार ,13 से वर्षा शुरु , राज्य में इससाल अधिक वर्षा

भुवनेश्वर, ओडिशा मौसम विभाग के आकलन अनुसार इसबार राज्य में ज्यादा बरसात के संकेत हैं.अच्छी खासी बरसात राज्य के किसानों के लिए खुशखबरी लाने वाली है.
जून प्रथम सप्ताह से सितंबर 30 तक राज्य में 101 % बरसात होने का आकलन राज्य मौसम विभाग ने लगाया है.कहीं कहीं राज्य में 96% से लेकर 104% बरसात होसकती है.जून 13 से राज्य में बरसात शुरुआत होगी.