भुवनेश्वर एपार्टमेंट में टीकाकरण आरंभ

भुवनेश्वर, राजधानी भुवनेश्वर में आज से एपार्टमेंट के अंदर टीकाकरण की शुरुआत होगयी है.इसको नाम दिया गया है “वैक्सीन एट डोर स्टेप”

45 साल से ऊपरवाले लोग इस टीकाकरण अभियान में टीके ले सकेंगे.प्रथम दिन महानगर के 3 जोन में 6 एपार्टमेंट में टीकाकरण हुआ था.

इनमें शामिल हैं बालाजी एपार्टमेंट, बिएमसी भवानी एनक्लेव ,कोसमोपोलिस एपार्टमेंट इत्यादि. प्रत्येक एपार्टमेंट में 200 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.

You may have missed