कटक कोरोना समाचार : कोरोना संक्रमण में सुधार, अस्पतालों में बेड खाली

कटक, अनेक अनेक दिनों पश्चात कल कटक में पहली बार कोरोना संक्रमण की रफ्तार थोडी ढीली हुई है.कटक शहर तथा ग्रामांचल दोनों ही जगह कोरोना की रफ्तार में थोडी कमी देखी गयी है.
ताजा आँकड़ों के अनुसार 690 संक्रमित हुए थे,उसमें कटक शहर में थे 290 तथा ग्रामांचलों में थे 389 ,वहीं स्वस्थ हुए 1051.
कटक में 2075 आँटिजेन टेस्ट में 393 पोजिटिव पाये गये,इससे साफ समझ आरहा है कि कोरोना संक्रमण की गति कटक में धीमी हुई है.
आलम यह है कि कटक की विभिन्न जगह प्राइवेट में खुले कोविदकेयर अस्पतालों में बेड खाली पडने लग गये हैं.उल्लेखनीय है कि 8 कोविदकेयर प्राइवेट अस्पताल खुले थे,सभी जगह आजकल बेड खाली हैं ,कहीं 10 कहीं 15 बेड खाली पडे हुए हैं.