जमा, निकासी पर बैंक लेगी पैसा : बैंक में रुपया जमा करना होसकता है घाटे का सौदा

क्रांति ओडिशा न्यूज
जमा, निकासी पर बैंक लेगी पैसा : बैंक में रुपया जमा करना होसकता है घाटे का सौदा
मुंबई, नयीदिल्ली,अब बैंकों में रुपये रखना घाटे का सौदा होसकता है.बैंक ओफ बडोदा ने 1 तारीख यानि कल से रुपयों की निकासी, जमा पर चार्ज लेना शुरु कर भी दिया है.
अन्य सरकारी बैंक भी देखा देखी कुछ ऐसी ही योजना बना रहे हैं. इनमें प्रमुख हैं पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, एक्सिस बैंक और सेंट्रल बैंक .वे भी जल्द इसे लागू करने की योजना बना रहे हैं. इस नये नियम में है कि एक खास सीमा के अंदर देयमुक्त ट्रांजेक्शन होसकता है.इससे उपर जाने पर ग्राहक को चार्ज देना होगा