सीएम रिलीफ फंड चेक बांउस 2 लाख का चेक बांउस

सारसकणा,बारीपदा, भुवनेश्वर, भारत में कानून है कि अगर किसी ब्यक्ति द्वारा दिया हुआ चेक बैंक में बांउस होता है तो,चेक देने वाले पर आपराधिक मामला बनता है,चेक अगर बांउस कर गया तो ,चेक देने वाले को जेल की हवा भी खानी पडती है.

यहाँ अधिकारियों की अकर्मण्यता, लापरवाही से मुख्यमंत्री रिलीफ फंड से जारी किया गया 2 लाख रुपये का चैक बांउस होगया है ,जिम्मेदारी अधिकारी की बनती है ,कानूनी कार्यवाही उस लापरवाह अधिकारी के खिलाफ अवश्य होनी चाहिए, तभी अकर्मण्य अधिकारी सुधरेंगे.

उल्लेखनीय है कि फरवरी 17 को मयूरभंज जिले के मुरुणिया गांव में एक ट्रेक्टर उलट गयी,बीसु हेमब्रम समेत 6 लोगों की इस दुर्घटना में मौत हुई.

मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के आश्रितों को 2 लाख की सहायता राशि की घोषणा की. वही चैक बांउस होगया.

अब अधिकारी बोल रहे हैं,भूल से चैक बांउस होगया, पुनः एकबार प्रजेंट करें,इसबार बांउस नहीं होगा, बीसु हेमब्रम की पत्नी का चैक :

लापरवाही की सारी सीमा पार

You may have missed