कोरोना अजब गजब समाचार, सैलून अंदर मास्क जुर्माना

बिना मास्क के दाढी कटा सकते हैं ,बिना मास्क के बाल नहीं कटेंगे
कटक,कोरोना जनित अजब गजब समाचार रोज सुनने में,पढने में ,समझने में मिलते हैं.
इसी संदर्भ में एक कौतूहल भरा समाचार कटक बक्सीबाजार सैलून से आया है.
रोचक खबर यह है कि सैलून में एक युवा बैठकर बालों की कटिंग करा रहा था,अचानक पुलिस सैलून में प्रवेश की और युवक को 50 रुपये जुर्माने की रसीद काटकर ,उसे थमा दी.
युवक ने पुलिस वाले से बहस की ,लेकिन पुलिस ने एक न सुनी ,उल्टा पुलिस बोली कि कोरोना नियम में लिखा है कि दाढी सैलून में बनाने पर कोई जुर्माना नहीं, बाल कटिंग कराने पर ,बिना मास्क रहने पर जुर्माना देना होगा.
इसपर वहाँ सैलून में उपस्थित लोग खूब हँसे और बोले कि कोरोना दाढी के समय बाहर चली जाती है तथा बाल कटिंग के समय बाहर से अंदर हवा के साथ आजाती है,लोग सारे खिलखिलाकर हँस दिये.