ओडिशा में कोरोना विकराल नवीन ः नहीं चेते तो भयंकर स्थिति

आज से कठोर होंगी बंदिशें

भुवनेश्वर, ओडिशा को कोरोना ने अपने आगोश में लेलिया है.दिन प्रतिदिन कोरोना ओडिशा में अपना उग्र रुप आजकल दिखा रहा है.

ऐसे में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ओडिशा वासियों को आह्वान किया है कि कोरोना की दूसरी लहर को हल्के में न लें,सतर्क रहें,कोविद के सारे नियमों का पालन करते रहें,उसी में सबकी भलाई है.

आज से ओडिशा सरकार की ओर से एक 10 दिन ब्यापी स्वतंत्र अभियान कोरोना प्रसंग पर चलाया जायेगा. पूरे राज्य में कोविद नियमों को पालन कराने हेतु पुलिस फोर्स को नियोजित कराया जायेगा.

सरकार की ओर से कोविद संचालन ब्यवस्था पुनः संचालित होंगी. इसी के अनुरूप अस्पताल, डोक्टर ,नर्स,एंबुलेंस वगैरह को तैयार रखने के आदेश दिये गये हैं.

पूरे राज्य में सारे शिक्षा संस्थानों पर तीक्ष्ण दृष्टि रखी जायेगी. अगले 4 सप्ताह ओडिशा के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं.सरकार ने यह भी सूचाया है कि हाल फिलहाल में समस्त ओडिशा वासियों का टीकाकरण संभव नहीं है.

You may have missed