भुवनेश्वर, ओडिशा में भुवनेश्वर तथा बारीपदा सबसे गर्म शहर रहे.यहाँ का तापमान 40 डिग्री पर रहा .
इसके अलावा कटक,मालकानगिरी, बौध,अंगुल का तापमान 39 डिग्री पार जाकर 40 डिग्री के पास पहुंच गया. आगामी आनेवाले 2 दिनों में तापमान 2 डिग्री तक बढने का आकलन मौसम विभाग ने लगाया है.