बरगढ लायंस क्लब रोशनी ने विश्व महिला दिवस पर 2 दिवसीय आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण।

बरगढ़ : लायंस क्लब रोशनी द्वारा विश्व महिला दिवस पर कैंपकराटे के पीछे का सिद्धांत पर जागरूकता पैदा करने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि यह हजारों सालों से विकसित हुआ सशस्त्र और निहत्थे लड़ाई करने का तरीका , सौ साल पहले इस तरीकों को परिपूर्ण कर नई पीढ़ी द्वारा इसे और ज्यादा परिपूर्ण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए क्लब यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि जयप्रकाश शतपथी दैनिक ओड़िया पत्रिका संवाद के वाणिज्य प्रबंधक व सम्माननीय अतिथि के रूप में है मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय सचिव श्री किशन लाल अग्रवाल (पत्रकार) उपस्थित थे । जिन्होंने इस सेल्फ डिफेंस की क्लास में आकर बहुत ही मोटिवेशनल वक्तव्य दिए ।

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कूड़ो एसोसिएशन के टीचर ने बहुत ही सिंपल- सिंपल टेक्निक में सभी अपने आप को कैसे बचा सकते हैं ।और बहुत ही अच्छे ढंग से हमे आत्मसुरक्षा के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर
लायंस क्लब बरगढ़ रोशनी द्वारा पिछले महीने हुए सभी 10 ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया । कार्यक्रम का संचालन बरगढ़ रोशनी क्लब की चैप्टर अध्यक्षा स्मिता अग्रवाल ने की व अतिथियों का सम्मान क्लब की अध्यक्षा रेखा अग्रवाल ने किया। जुड़ो एसोसिएशन के चीफ दीपकजी व आकाश कुमार को भी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।

You may have missed