1. मेष- आज के दिन आत्मविश्वास और मनोबल में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर कामकाज में कोई ढिलाई न बरतें, अन्यथा बॉस नाराज हो सकते हैं. व्यापार को बड़े स्तर पर मैनेज करने के लिए प्लानिंग शुरू कर दें. पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो सहयोगी के साथ विमर्श कर कुछ नई चीजों को जोड़ने का प्रयास करें.
  2. वृष- आज पेंडिंग सभी कार्य निपटाने होंगे, ध्यान रखें लापरवाही अब नुकसानदेह हो सकती है. कामकाज की व्यस्तता रहेगी लेकिन शाम तक परिस्थितियां ठीक हो जाएंगी. ऑफिशियल कामकाज को और बेहतर बनाने की प्लानिंग करें.
  3. मिथुन- आज के दिन कोई भी काम बिना प्लानिंग ना करें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. जरूरी कामकाज की लिस्ट बना लें और समय के हिसाब से उसकी प्लानिंग करके ही आगे बढ़ें. व्यापारियों के लिए दिन थोड़ा कष्टदाई है. पार्टनर के साथ लेनदेन को लेकर पारदर्शिता बनाए रखें.
  4. कर्क- आज के दिन मन को एकाग्र कर काम करें, अन्यथा विचलित मन अपमानजनक परिस्थिति में धकेल सकता है. मन परेशान है और कामकाज में रुझान नहीं है तो कहीं घूमने फिरने या आराम भी कर सकते है. ऑफिस में टीम पर बेवजह का आक्रोश न दिखाएं. रोजमर्रा के बाद बेचने वाले व्यापारियों को मुनाफा होता दिख रहा है.
  5. सिंह- आज के दिन कठोर फैसले दूसरों की भावनाओं को चोट पहुंचा सकते हैं, फिर भी निर्णय आपको निष्पक्ष तौर पर ही लेना है. ऑफिस के कार्यों को लेकर सतर्क रहें, अन्यथा विरोधी झूठ की तारीफ कर मुश्किलों में डाल सकते हैं. व्यापारियों को अभी बड़े धन के निवेश से बचना चाहिए.
  6. कन्या- आज के दिन मान सम्मान में वृद्धि होगी. सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में सक्रियता बढ़ाएं. मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं, इसलिए सचेत रहें और व्यवहार में संयम बनाए रखें. कार्यक्षेत्र की परिस्थितियां आपके नियंत्रण से बाहर जा सकती हैं, इसलिए धैर्य के साथ काम करें.
  7. तुला- आज से या यू कहें की अब समय की मांग के मुताबिक धीरे-धीरे कार्यों में तेजी लाएं अन्यथा प्रतिस्पर्धी आप से आगे निकल सकते हैं. फाइनेंस से संबंधित नौकरी कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना होगा. व्यापार और मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक दृष्टि से मजबूती मन को प्रसन्न रखेगी.
  8. वृश्चिक- आज के दिन दूसरों की मदद से पीछे न हटें, अपनी कमाई का एक हिस्सा दान करना शुभ होगा. कार्यस्थल पर पूरे परिश्रम के बावजूद दी गई जिम्मेदारी पूरी हो पाने में संदेह है. नौकरीपेशा लोगों को फिलहाल प्रमोशन या अच्छे इंक्रीमेंट के लिए इंतजार करना होगा.
  9. धनु- आज के दिन आत्मविश्वास में कुछ कमी रहेगी. इसका असर आपके प्रदर्शन पर भी दिख सकता है. कार्यस्थल पर सहयोगी आपका पूरा सहयोग करेंगे. व्यापारियों को परिस्थिति के अनुसार कुछ बदलाव करने की जरूरत है.
  10. मकर- आज के दिन अपने लाभ के प्रति फोकस बनाए रखना ही सार्थक रहेगा. छोटे नफे में भी आर्थिक स्थिति या मजबूत होंगी. इससे आपको निकट भविष्य के लिए तैयारी करने का मौका मिल जाएगा. नौकरी पेशा लोगों को पुरानी कंपनी से दोबारा नौकरी के लिए ऑफर मिल सकता है. टेलीकम्युनिकेशन से जुड़े व्यापारी अच्छा मुनाफा कमाएंगे
  11. कुम्भ- आज दिन की शुरुआत श्री विष्णु जी की आराधना से करना लाभप्रद होगा. मन प्रसन्न रहेगा और सकारात्मक ऊर्जा से सभी कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने में कामयाबी मिलेगी. शोध परक कार्यों में लगे लोगों को जल्दबाजी नहीं दिखानी है, अप्रत्याशित सफलता के इंतजार में गलती करना नुकसानदेह हो सकता है.
  12. मीन- आज उद्देश्यों को पूरा करने में सफलता मिलेगी, इसलिए परिश्रम में किसी भी तरह से कमी ना लाएं. ऑफिस में सही मित्र हैं और छोटी-छोटी बातों को लेकर सहकर्मियों के साथ तू तू मैं मैं करने से बचें. कारोबारियों के लिए अचानक कोई सुखद संदेश पूरे दिन मन को प्रसन्न रखेगा.

You may have missed