मारवाड़ी सम्मेलन बरगढ़ द्वारा कम्युनिटी सेंटर का शुभ उद्घाटन

बरगढ़ :  जिला के भेडेन ब्लाक अंतर्गत हीरोमुंडा गांव में मारवाड़ी सम्मेलन बरगढ़ शाखा के अध्यक्ष श्री किशोर अग्रवाल द्वारा महेश्वरी कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन महा समारोह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय सचिव श्री किशन लाल अग्रवाल बरगढ़ शाखा के शिक्षा कोष के चेयरमैन श्री अशोक अग्रवाल ने उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप से योगदान कर इस भवन के निर्मित को स्थानीय लोगों के सपने को साकार बताया ।

श्री प्रसन्न आचार्य के राज्यसभा सांसद निधि फंड से करीब 7 लाख, ग्राम वासियों की ओर से 2 लाख व मारवाड़ी सम्मेलन बरगढ़ शाखा की ओर से आंशिक आर्थिक सहयोग प्रदान कर भवन का निर्माण किया गया था। हीरो मुंडा ग्राम वासियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उक्त मीटिंग में बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन बरगढ़ का हमें विशेष रूप से सहयोग प्राप्त हुआ जिसके कारण मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों के हाथों से यह कम्युनिटी सेंटर का उद्घाटन करवाते हुए खुशी महसूस कर रहे हैं। राज्यसभा सांसद श्री प्रसन्न आचार्य ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा समस्त कार्यक्रम परिचालना किया। उद्घाटन समारोह में कम्युनिटी सेंटर के सभापति श्री उकील छंद, सचिव उमेश छंद, कोषाध्यक्ष महेश्वर कर, रमेश छंद,सुभाष छंद,हुरसिकेश महाकुर, बलराम बेहरा, किसान क्लब के सदस्य विष्णु सिंह छंद, शेशदेव करन, जितेंद्र बहेरा,अल्लाहदिनी बहेरा प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।