ओडिशा मौसम समाचार : आज से गर्मी का प्रकोप बढेगा

भुवनेश्वर, ओडिशा में अब धीरे धीरे गर्मी का प्रकोप बढेगा. आगामी 16 तक यह प्रकोप कायम रहेगा. ओडिशा के अंदरुनी इलाकों में खासतौर पर गर्मी का प्रकोप ज्यादा रहेगा.

अंदरुनी ओडिशा में तापमान 40 डिग्री पार जानेका राज्य मौसम विभाग ने आकलन किया है आज से. अंगुल, मालकानगिरी, टिटलागढ में ज्यादा गर्मी पडेगी.16 तारीख तक ऐसा ही हाल रहेगा.

You may have missed