ओडिशा में पेट्रोल 100 के पार

भुवनेश्वर, राजस्थान और मध्यप्रदेश के पश्चात अब ओडिशा में भी पेट्रोल 100 के पार चला गया है.ओडिशा के कालीमेला में पेट्रोल बिक रहा है 100•29.
केंद्र और राज्य सरकार को चाहिए कि पेट्रोल पर एक्साइज ,भेट वगैरह तरह तरह के टैक्स कम करे,जिससे जनता को थोडी राहत महसूस हो.जनता भी थोडी चैन से दो घडी साँस ले सके .
उल्लेखनीय है कि पेट्रोल, डिजेल के दाम बढने पर हमारे देश में हरेक चीजों के दाम बढ जाते हैं,विशेष कर खाद्द पदार्थों के दाम तो तुरंत आसमान छूने लगते हैं ,ऐसे में सरकार को दाम हर हाल में कम करना ही चाहिए.