BIG BREAKING : अंजना मिश्र गैंगरेप मुख्य आरोपी पुने से गिरफ्तार ,22 साल पश्चात गिरफ्तारी हुई

भुवनेश्वर, 22 साल पहले ओडिशा सियासत में बडा भूचाल लायी थी अंजना मिश्र सामूहिक बलात्कार कांड. उस समय ओडिशा में कांग्रेस की सरकार थी और जानकी वल्लभ पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री थे.

आज दिन भुवनेश्वर -कटक पुलिस कमिश्नर सुधांशु सडंगी के हवाले से खबर आयी है कि 22 साल की मेहनत, मशक्कत और खोज के पश्चात आखिरकार बहुचर्चित अंजना मिश्र सामूहिक बलात्कार कांड का मुख्य आरोपी महाराष्ट्र के पुना शहर में वहाँ की पुलिस द्वारा पकडा गया.

उल्लेखनीय है कि जानकी वल्लभ पटनायक के समय हुई इस बहुचर्चित सामूहिक बलात्कार कांड के कारण ,उस समय ओडिशा सरकार बदनाम होगयी थी ,अंत में जानकी वल्लभ पटनायक को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी देना पडा था.

गौरतलब है कि अंजना मिश्र सामूहिक बलात्कार कांड की खबर ओडिशा में स्थानीय मीडिया तथा राष्ट्रीय स्तर की मीडिया में लगातार कई महीनों तक सुर्खियां बनी रही.

You may have missed