दिसंबर से जयपुर (कोरापुट) हवाई अड्डे से हवाई यात्रा शुरु

जयपुर (कोरापुट) ,दक्षिण ओडिशा के जयपुर शहर से हवाई उडान की तैयारी आजकल चल रही है.इसके लिए पुराने एयरस्ट्रिप को विस्तार दिया जारहा है.
एयरस्ट्रिप को पहले चरण के विस्तार में 915 मीटर लंबा और 23 मीटर चौडाई की योजना हुई थी.अब इसे बढाकर 1200 मीटर लंबा और 30 मीटर चौडाई की नयी योजना बनी है.
केंद्र सरकार ने 55 करोड़ रुपये की राशि इस संदर्भ में आवंटित की है.दक्षिणी छोर से विस्तार के कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है.
अब विस्तारित हवाई अड्डे पर 80 सिटर हवाई जहाज आराम से उतर सकेगी और यहाँ से उड भी सकेगी.