15 को कांग्रेस का ओडिशा बंद ; सुबह 7 से दिन के 1 बजे तक

भुवनेश्वर, ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति ने ओडिशा वासियों से 15 फरवरी को ओडिशा बंद रखने का आह्वान किया है.

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस समिति का कहना है कि ओडिशा समेत देश भर में पेट्रोल, डीजल के दामों में रोज रोज बेतहाशा वृद्धि की जारही है.इससे जरूरत की सारी चीजें महंगी होती जारही है.

देश भर में इससे बेरोजगारी भी बेतहाशा बढती जारही है.अतः लोगों के दुख तकलीफ के मद्देनजर ,मजबूर होकर हमने ओडिशा बंद का आह्वान किया है आगामी 15 फरवरी को.

लोगों से निवेदन है कि बंद कार्यक्रम में सहयोग करें.यह बंद भी सिर्फ 6 घंटे का होगा. कांग्रेस ने यह भी कहा है कि बंदी के दौरान सारी अत्यावश्यक सेवा भी जारी रहेगी.