क्रांति ओडिशा वेबटीवी उन्मोचन पर कई संस्थाओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया

कमल कुमार सिकरिया

कमल कुमार सिकरिया

कटक (क्रांति ओडिशा न्यूज ), क्रांति ओडिशा वेबटीवी उन्मोचन के सुअवसर पर मारवाड़ी समाज की अनेक जानी मानी संस्थाओं के विशिष्ट पदाधिकारियों ने बढचढ कर भागीदारी निभाई.इनमें प्रमुख हैं कटक मारवाड़ी युवा मंच के सभापति प्रकाश अग्रवाल (छोटु),कटक मारवाड़ी युवा मंच के सचिव चंदन बथवाल, मारवाड़ी मित्र मंडल के मुखिया सुरेश कुमार फोगला, सक्रिय सदस्य नवीन पुगलिया. कटक परशुराम परिवार के प्रमुख तथा समाजसेवी सुरेश कुमार शर्मा.

इनके अलावा राज कुमार बथवाल(मीनु), नारायण धानुका, प्रदीप पंसारी, राज कुमार ज्योतिष, सोफ्टवेयर इंजीनियर दिनेश कांवटिया एवं विशिष्ट पंडित देवचंद्र झा.उपस्थित सभी लोगों ने क्रांति ओडिशा वेबटीवी के आगाज पर खुशियां ब्यक्त की तथा बधाई दीं .

You may have missed