1. मेष- आज मेहनत को कम करने के लिए टेक्नोलॉजी का सहारा लें, इससे काम की गुणवत्ता बढ़ेगी और समय भी बचेगा. आईटी सेक्टर में काम कर रहे हैं तो नए प्रोजेक्ट हाथ लग सकते हैं. ऑफिशियल कामकाज में लापरवाही न बरतने पाएं, बॉस इससे नाराज हो सकते हैं. .
  2. वृष- आज निवेश को लेकर तेजी न दिखाएं, तो वहीं निर्णय सोच समझ कर लेना लाभप्रद रहेगा. पालतू जानवरों को भोजन कराना लाभप्रद रहेगा. कार्यस्थल पर वर्कलोड को देखते हुए अधिक समय देना पड़ेगा. परेशान न हो व्यापारियों को अपने कारोबार के प्रचार-प्रसार पर ध्यान देना चाहिए.
  3. मिथुन- आज के दिन अनावश्यक खर्च को लेकर सतर्क रहना होगा, ध्यान रखें भविष्य में आर्थिक स्थिति कमजोर न होने पाए. जिन लोगों के कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले चल रहे हैं, वह सजग रहें. कार्यस्थल पर ऑफिशियल जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. उसमें कोई गलती की गुंजाइश न होने दें. कारोबारियों को बड़ा उधार देने से बचना होगा.
  4. कर्क- आज पेंडिंग कार्य पूरे होने की संभावना है. समय का पूरा सदुपयोग करें और महत्वपूर्ण कार्यों के लिए पहले से प्लानिंग करके रखें. कार्यस्थल पर बेवजह की बातों को अपने मन और मस्तिष्क में जगह ना बनाने में खुद को प्रसन्नचित्त और स्फूर्ति वाहन बनाए रखें. ऑफिशल डाटा पर पैनी निगाह रखनी होगी अन्यथा कोई सेंध लगा सकता है.
  5. सिंह- आज कर्ज और रोग दोनों को लेकर सतर्कता बरतें. ध्यान रखें आपकी ऊर्जा का सही इस्तेमाल ही आपको आगे ले जाएगा, इसलिए क्रोध को खुद से दूर रखें. अनावश्यक मामलों में आक्रोशित होना, स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होगा. कार्यस्थल पर काम और पौधे का बोझ बढ़ने वाला है.
  6. कन्या- आज ध्यान रहे अनजाने में किसी का उपहास न करें, यह भविष्य में आपके लिए नुकसानदेह होगा. ऑफिसियल गलतियों का ठीकरा आपके माथे पर आ सकता है, इसलिए पूरी गंभीरता से काम करें. व्यापार शुरू करने जा रहे हैं तो एक बार प्लान फिर चेक कर लें. फूलों का बिजनेस करने वालों को बहुत अच्छा लाभ होने की संभावना है.
  7. तुला – आज दिमाग तेजी से चलेगा, लेकिन मन आलस्य की ओर आकर्षित रहेगा. खुद को अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए आगे लेकर जाएं. कार्यस्थल पर वर्क लोड अधिक है, इसलिए जरूरी काम में कोई लापरवाही न बरतें. संभव हो तो आज के कुछ काम कल के लिए खिसका दें.
  8. वृश्चिक- आज सोचे गए कार्यों को पूरा करने के लिए करीबियों का सहारा लेना पड़ेगा. आर्थिक नुकसान की प्रबल संभावना है, यहां तक कि सामान भी चोरी हो सकता है. खुद सतर्क रहें और दूसरों को भी सावधान कर दें.
  9. धनु- आज के दिन खुद को जितना एक्टिव और ऊर्जावान रखेंगे, उतना ही आपके लिए बेहतर साबित होगा. कार्य को पूरा करने के लिए यदि भागा-दौड़ी करनी पड़ें तो पीछे न हटें. जो लोग नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं, या फिर नया बिज़नेस स्टार्ट करने का प्लान बना रहें हैं उनको इस ओर प्लानिंग शुरु कर देनी चाहिए.
  10. मकर- आज के दिन कुछ परेशानियों का आंकलन करें, तो यह आपके खुद से निमंत्रण दिए गये हैं. कार्यक्षेत्र में नियमों का पूर्ण रूप से पालन करें, साथ ही दूसरों पर अधिक विश्वास मुश्किलों में डाल सकती है. इंक्रीमेंट व पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहें हैं, तो इस संबंध में आपको कुछ इंतजार और करना पड़ सकता है.
  11. कुम्भ- आज के दिन मानसिक तनाव कुछ अधिक हो सकते हैं, इसको समझते हुए कूल रहना चाहिए, मन को शांत करने के लिए मेडिटेशन करना लाभकारी रहेगा. ऑफिशियल कार्य में सुधार होगा और परिस्थितियां आपके हित में बनेगी, सहकर्मियों से अपेक्षित सहयोग की प्राप्ति भी होगी. बिज़नेस में सोचा गया मुनाफ़ा आपको प्राप्त हो सकता है
  12. मीन- आज के दिन रुके हुये कार्यों को दोबारा शुरू कर सकते हैं. प्राइवेट सेक्टर से जुड़े लोगों के कार्यों में अधिकता रहने वाली है, तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा और सरकारी विभाग से जुड़े लोगों के लिये दिन लाभदायक रहने वाला है.

You may have missed