चीनी सैनिकों ने की घुसपैठ की कोशिश :भारतीय जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

तीन दिन पहले उत्तरी सिक्किम में के नाकू ला चीनी सैनिकों से भारतीय सैनिकों की झड़प हो गई थी. इस झड़प में चीनी सैनिकों के घायल होने की भी खबर है. हालांकि अभी इस खबर पर सेना के आधिकारिक बयान का इंतजार है.  जातीय मिडिया हॉउस के अनुसार चीन के सैनिकों ने एक बार फिर भारत में घुसबैठ की कोशिश की है. हालांकि चीनी सैनिकों की कोशिश एक बार फिर नाकाम हो गयी है, भारतीय जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया है. अभी रविवार को ही भारत और चीन की सीमा पर बढ़ रहे तनाव पर बात करने और कम करने के लिए दोनों देशों के बीच बातचीत हुई थी जो 15 घंटों तक चली थी.

ये बैठक कल सुबह 9.30 बजे शुरू होकर देर रात 2.30 बजे खत्म हुई. चीन के कहने पर ये बैठक बुलाई गई थी, भारत सेना की तरफ से लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन बातचीत कर रहे थे.

You may have missed