ट्रंप के विरोध में महाभियोग  : जा सकती हैकुर्सी समय से पहले

वाशिंगटन (क्रांति ओडिशा न्यूज ), अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हमेशा विवादों में रहना अच्छा लगता है. इसी कडी में हाल में उनके समर्थकों द्वारा संसद भवन परिसर केपिटल हिल पर सामूहिकता संग आक्रमण ,ट्रंप की मुश्किलों को और बढा दिया है.

महाभियोग में अमेरिकी संसद में दर्शाया गया है कि राष्ट्रपति जैसे उच्च आसन पर बैठे ट्रंप ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी.उन्होंने अपने समर्थकों से संसद की घेराबंदी करवायी ,सारी मर्यादाओं को ताकपर रखा.ऐसे में उनपर महाभियोग बनता है ,फलस्वरूप उन्हें महाभियोग चलाकर समय से पूर्व विदा किया जाये.

You may have missed