ओडिशा मौसम समाचार  : 12 तारीख रात्रि से ठंड बढेगी ; दारिंगबाडी 11 डिग्री पर

भुवनेश्वर (क्रांति ओडिशा न्यूज), पूरे ओडिशा में मौसम नोर्मल है.न ठंड ,न गर्म. दारिंगबाडी का तापमान रहा 11 डिग्री. आज प्रातः कटक,जगतसिंहपुर, भद्रक, केंद्रापाड़ा, मयूरभंज जिलों के अनेक हिस्सों में घनघोर कुहासा छाया रहा.

12 यानि परसों रात्रि से ठंड की होगी वापसी.कटक का निम्नतम तापमान रहा 15•8 तथा भुवनेश्वर का निम्नतम तापमान रहा 16•8 डिग्री.

You may have missed